इस सरकारी बैंक का है डेबिट कार्ड तो फटाफट करे ये काम बंद हो रही ये सर्विस

 

अगर आप बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India) का डेबिट कार्ड यूज करते हैं तो यह खबर जान ले क्योंकि 15  दिन बाद इस सरकारी बैंक की एक खास सर्विस बंद हो रही है. बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने ग्राहकों से कहा है कि 21 अप्रैल 2021 से कार्ड शील्ड एप्लिकेशन काम नहीं करेगा. ऐसे में आप इससे पहले ही इस ऐप को अपडेट कर लें. ऐसा नहीं करने पर आप इस ऐप के जरिए अपने डेबिट कार्ड को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट ने कहा, बैंक ने डेबिट कार्ड शील्ड एप्लिकेशन प्रदान किया है जिसके द्वारा डेबिट कार्डधारक अपने डेबिट कार्ड को मॉनिटर और कंट्रोल कर सकते हैं. बैंक ने BOI मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग एप्लिकेशन के साथ डेबिट कार्ड शील्ड एप्लिकेशन को इंटिग्रेट कर दिया है. बैंक ने अपने ट्वीट में प्लेस्टोर और ऐपस्टोर से BOI मोबाइल बैंकिंग डाउनलोड करने के लिए लिंक भी दिया है. ग्राहक यहां से अपने मोबाइल में बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
कार्ड शील्ड के तहत ग्राहक अपने कार्ड को कंट्रोल कर सकता है. डेबिट कार्ड का कब, कहां, कैसे इस्तेमाल करना है, इस ऐप्लिकेशन की मदद से ग्राहक फैसला ले सकता है. अगर आपका कार्ड खो जाता है तो इस ऐप्लिकेशन की मदद से कार्ड को ऑफ किया जा सकता है. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन होने पर आपको नोटिफिकेशन मिलेगा.

अधिक जानकारी के लिए आप बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक इस वेबसाइट www.bankofindia.con.in पर विजिट कर सकते हैं. 


By - Sagar Tv News
06-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.