पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को लाभ दिलाने शिविर आयोजित

 

nagar

 

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ए.एच.पी.घटक के योजना के पात्र हितग्राहियों को योजना का जल्द लाभ दिलाने के लिए उसमें आ रही परेषानियों को मौके पर निराकृत कर जल्द लाभ दिलाने 7 अप्रैल से 16 अप्रैल 2021 तक आयोजित किये जा रहे शिविर के पहले दिन रवीन्द्र भवन में 259 हितग्राही उपस्थित हुये और अपने दस्तावेजों की जांच करायी। जिसमें से 62 हितग्राहियों के दस्तावेज लगभग पूर्ण पाये जाने पर बैंक द्वारा लगभग 62 हितग्राहियों के प्रकरण पूर्ण कराने की कार्यवाही की गई। बाकी हितग्राहियों को आवश्यक सभी दस्तावेजों जिनमें पति-पत्नि दोनों का पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आई.डी.कार्ड, 2-2 स्वयं की फोटो, बीते 6 महीने का बैंक स्टेंटमेंट, समग्र आई.डी., राशन कार्ड, किरायानामा, शपथ पत्र (संपूर्ण भारत में कहीं भी मकान नहीं है) का, नगर निगम में जमा की अंशदान राशि रू. 20,000/- की रसीद आदि की सहित शिविर में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। ताकि बैंक द्वारा ऋण प्रदान करने की अग्रिम कार्यवाही की जा सके। शिविर में आने वाले हर नागरिक को मास्क लगाकर आना, सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखना और कोविड-19 के नियमों का पालन करना जरूरी है। शिविर में सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा के साथ आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड की ओर से श्रीराम दांगी, अवध साहू, नरेन्द्र रजक, आवास सिस्टम और कंसल्टेंसी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर दुष्यंत सिंह, दीपक मिश्रा, शिवम शाक्य, अंजू जैन, मधु सोनी, रेशमा अहिरवार, शैलेन्द्र ठाकुर, सौरभ योगी आदि उपस्थित थे।


By - Sarju Patel (City,Sagar MP)
07-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.