यहां भी 50 बिस्तर वाला कोविड- केयर सेंटर बनकर तैयार

 

सागर जिले के राहतगढ़ में गुरुवार से 50 बिस्तर वाले कोविड- केयर सेंटर  का शुभारंभ हो जाएगा देश प्रदेश में तेजी से बढ़ रही महामारी में शासन पशासन इस प्रयास में लगा है कि कैसे भी हो इस बीमारी पर नियंत्रण किया जा सके उसी के चलते कलेक्टर दीपक सिह के आदेश अनुसार नगर राहतगढ़ में शासकीय डिग्री कॉलेज में 50 पलंग वाला कोविड-19 अस्पताल लगभग तैयार हो चुका है जिसमें  क्षेत्र के कोबिड वाले व्यक्तियों को भर्ती किया जाएगा सीएमओ रामचरण अहिरवार ने बताया कि 3 दिन की लगातार प्रयासों के बाद आज यह कोविड-19 अस्पताल लगभग तैयार है एसडीएम आरके पांडे ने बताया कि अस्पताल गुरुवार से शुरू कर दी जाएगी अस्पताल में 50 पलंग विस्तर सहित कचरा के लिए डस्टबिन भर्ती मरीजों के लिए पानी की व्यवस्था जितनी आवश्यकता हुई उतने डॉक्टरों का स्टॉप ऑक्सीजन दवाइयां साहित जो भी अस्पताल में जरूरत होगी उनको प्रशासन मुहैया कराएगा बाइट एसडीएम आरके पांडे


By - Dharmendra Rajput (M.P)
21-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.