दमोह उपचुनाव के पांचवे राउंड में चौंकाने वाले नतीजे, भाजपा-कांग्रेस में अब इतना अंतर

 

दमोह विधानसभा उपचुनाव में मतगणना जारी है पांचवें राउंड में भाजपा के लिए राहत भरी खबर सामने आई है पांचवें राउंड की काउंटिंग में भाजपा को 566 वोटों की बढ़त मिली है लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन से अब भी वह 2041 वोट से पीछे चल रहे हैं पांचवें राउंड में भाजपा के राहुल लोधी को 2942 और कांग्रेस के अजय टंडन को 2376 मत प्राप्त हुए हैं वहीं पांच राउंड में अब तक कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 14364 और भाजपा प्रत्याशी को 12323 वोट प्राप्त हुए हैं कांग्रेस की बढ़त का अंतर अब 2041 रह गया है ।

लगातार चार राउंड में बढ़त हासिल करने के बाद पांचवें राउंड में कांग्रेस की लीड में कमी आई है इस उपचुनाव की मतगणना 26 राउंड में पूरी होगी मतगणना स्थल पर कांग्रेस के अजय टंडन और भाजपा के राहुल लोधी मौजूद है

वही स्ट्रांग रूम में प्रेक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और तमाम निर्वाचन संबंधित अधिकारी, के साथ अन्य दलों के प्रत्याशी, उनके एजेंट मौजूद हैं। पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन में पुलिस व्यवस्था तैनात है।


By - Sagar Tv News
02-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.