बंगाल चुनाव में बीजेपी के दिग्गज हुए ढेर, 19 दलबदलू भी नहीं बचा सके अपनी सीट

 

पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार ममता बनर्जी की वापसी तो हुई है, लेकिन नंदीग्राम संग्राम में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीएमसी से बागी और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने रोमांचक मुकाबले में उन्हें 1956 वोटों से हरा दिया है। यह सबसे बड़ा उलटफेर है। इसके साथ ही इस चुनावी दंगल में कई और दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ा है। खास करके पाला बदलने वाले नेताओं को।

 

पिछले 2 साल में टीएमसी के करीब 17 विधायकों सहित 30 नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। इनमें से 13 विधायक सहित 19 चुनाव हार गए हैं। ऐसे में अब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा होने लगी है कि आने वाले पांच साल इन दलबदलुओं के लिए मुश्किल भरे रहने वाले हैं क्योंकि ममता बनर्जी इन नेताओं को टारगेट करती रही हैं।

 

बीजेपी ने बंगाल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उसने अपने चार सांसदों को भी चुनावी मैदान में भी उतार दिया था। इसमें से लॉकेट चटर्जी चुंचुरा सीट से, स्वपन्न दास गुप्ता तारकेश्वर सीट से और बाबुल सुप्रियो, टॉलीगंज से चुनाव हार गए हैं। जबकि निसिथ प्रामाणिक को दिनहटा सीट से जीत मिली है। इसके साथ ही अभिनेत्री पायल सरकार, अभिनेता यश दासगुप्ता और पूर्व आईपीएस भारती घोष सहित कई दिग्गज चुनाव हार गए हैं।


By - Sagar Tv News
04-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.