मकरोनिया में भी ड्राइव इन वैक्सीन की शुरुआत कार में बैठे-बैठे ही लग जाएगी वैक्सीन

 

सागर जिले के मकरोनिया में सागर श्री अस्पताल, नगर पालिका और जिला प्रशासन के सहयोग से ड्राइव इन वैक्सीन का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक प्रदीप लारिया, कलेक्टर दीपक सिंह, सीएमएचओ, समेत कई प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सागर श्री अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ सिंघई, डायरेक्टर आकश बजाज, सीईओ शेखर हरव्यासी, एडमिनिस्ट्रेटर आशीष राजपूत, और शशांक सिंघई मौजूद थे। ड्राइव इन वैक्सीन प्रोग्राम पूरी तरह नि:शुल्क है जिसमें 45 साल की उम्र से ज्यादा और जिनको वैक्सीन का सेकंड (दूसरा) डोज लगना है उनके लिए यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई। जो शाम 4 बजे से 7 बजे तक है इससे लोग कोरोना वायरस के कारण अस्पताल में इंफेक्शन से बच जाये साथ ही सोशल डिस्टेंस के साथ पूरी तरह लोग वैक्सीन लगवा कर कोरोना महामारी से बचाव हो सके। इस ड्राइव इन वैक्सीन प्रोग्राम में लोग अपनी कार में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगवा सकते है। जिला प्रशासन, नगर पालिका, मकरोनिया और सागर श्री अस्पताल के स्टाफ द्वारा लोगों का तत्काल रजिस्ट्रेशन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है और लोगों के मनोरंजन का ध्यान भी रखा गया है। वहीं अस्पताल स्टाफ द्वारा लोगों को जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। बताया गया कि 45 उम्र के लोगों बाद 18 प्लस वाले लोगों का वैक्सीनेशन होगा। वहीं मंत्री गोपाल भार्गव ने इसे गरीब और दिव्यांगों के लिए वरदान बताया।


By - Sagar Tv News
14-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.