कमलनाथ पर फिर हमलावर हुए गृह मंत्री बोले Twitter से बाहर निकल कभी लोगों के बीच भी जाइए || STVN INDIA

 

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंदिर यात्राओं पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। मिश्रा ने गुरुवार को भोपाल में कहा कि मंदिर जाना ठीक है, लेकिन कमलनाथ को कभी जनता के बीच भी आना चाहिए। अच्छा होता कि वे ट्विटर और टीवी से बाहर निकलते और लोगों से मिलते-जुलते।

 

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ विधायक हैं और विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं। कोरोना महामारी से प्रदेश की जनता परेशान है, लेकिन वे कभी लोगों के बीच नजर नहीं आते। यह विपक्ष की जिम्मेदारी नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान भी सोचता होगा कि जाने किसे विपक्ष का नेता बना दिया है। 

दरअसल, कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से लगातार मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 22 मई को उज्जैन में बाबा महाकाल की पूजा की थी। अब 28 मई को उनका मैहर में शारदा देवी मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि कमलनाथ देश और प्रदेश को कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए भगवान के दरबार में अर्जी लगा रहे हैं, लेकिन बीजेपी इसको लेकर उन पर हमलावर हो रही है।

एमपी में कोरोना महामारी के बीच कमलनाथ मरीजों को हो रही असुविधाओं को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। वे राज्य सरकार पर कोरोना से लड़ने में राज्य सरकार की गलतियां गिना रहे हैं। कोरोना के इंडियन वैरिएंट से संबंधित उनके बयान को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है। इसके बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजियों का नया दौर शुरू हो गया है।


By - Sagar Tv News
28-May-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.