अवैध रेत भंडारण की शिकायत की तो युवक को मार डाला परिजनों ने किया हंगामा

 

एक तो चोरी और ऊपर से सीनाजोरी। यह हाल मुरैना जिले के तिंदोखर गांव का है। गांव में रहने वाले बनवारी सिकरवार ने अवैध रेत के भण्डरण की शिकायत वन विभाग के अफसरों से की थी। इस शिकायत पर विभाग ने लाखों रुपए का रेत जब्त कर लिया था। इसी बात पर सामने वाले पक्ष ने जिसकी रेत थे उसने उसके सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल अवस्था में इलाज के दौरान आज उसका निधन हो गया। लोगों ने उसकी लाश को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर रखकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

चंबल रेत के अवैध भंडारण को लेकर चिन्नौनी थाने के अंतर्गत तिंदोखर गांव में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की शिकायत चम्बल अभ्यारण की एसडीओ श्रध्दा पांढरे से की थी। जिसे लेकर वन विभाग ने लाखों रुपए के डंप रेत को नष्ट करने की कार्यवाही की थी। भंडारण को लेकर की गयी कार्यवाही के चलते दोनों परिवारों में विरोध बढ़ गया। विरोध इतना बड़ा कि करीब 6 दिन पहले लाठी-डंडों से दोनों पार्टियों की ओर से मारपीट की गई। ईस लड़ाई में शिकायत करने वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। इलाज के दौरान आज उसने दम तोड़ दिया है।


सूत्रों की मानें तो घटना वाले दिन फरियादी की थाने में फरियाद तक नहीं सुनी गयी थी। पुलिस की इस नाफरमानी से आहत होकर मृतक के परिवार ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। अधिकारियों के समझाने के बाद परिवार के लोग शव को उठाकर ले गए और गांव में जाकर दाह संस्कार किया गया। मृतक के परिवार वालों को डर था कि गांव वाले शव का अंतिम संस्कार नही करने देंगे। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मृतकों की फरियाद सुनने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल साथ मे भेज दिया है।


By - SAGAR TV NEWS
08-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.