300 बसों में से चल रही सिर्फ 32 बसें यात्री हो रहे जमकर परेशान

एमपी के बैतूल में पूरी यात्री बसें नही चलने से यात्री परेशान है। कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बाद बंद हुई यात्री बसें अनलॉक होने के बाद भी खड़ी नजर आ रही हैं। बैतूल से लगभग 300 बसें चलती है लेकिन फिलहाल 32 बसें ही चलाई जा रही हैं। जिसके बाद लंबे रूट और अंतरराज्यीय बसें बंद होने से यात्री परेशान है। बस ऑपरेटर अपनी समस्याएं बता रहे हैं जिसके कारण वे बस चालू नहीं कर रहे हैं।
बस ऑपरेटरों का कहना है कि पिछले साल और इस साल जब बसों का सीजन रहता है तब लॉकडाउन लग गया था और उसके बाद बारिश में बस चलाना घाटे का काम होता है। इसको लेकर सरकार से 1 साल का टैक्स माफ करने की मांग की है। जब तक टैक्स माफ नहीं होता तब तक बसे नहीं चलाएंगे। बस ऑपरेटरों का कहना है कि डीजल के भी दाम बढ़ गए हैं और ऐसे में यात्री किराया नहीं बढ़ा तो बस चलाना मुश्किल हो जाएगा। बाहर जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है।
बैतूल आरटीओ रंजना कुशवाहा का कहना है कि बस ऑपरेटरों का जो मुद्दा है वह नीतिगत है। सरकार को अवगत करा दिया गया है कि बस आपरेटर टैक्स माफ करने की मांग कर रहे हैं। उनसे कुछ बसें चलाने की मांग की है।


By - SAGAR TV NEWS
18-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.