अजब-गजब एमपी, ज़िंदा व्यक्ति को अर्थी पर लिटाकर पूरे गांव में घुमा दिया STVN INDIA || SAGAR TV NEWS

 

एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, तो वहीं कुछ जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से बेहद कम बारिश रिकॉर्ड हुई है, ऐसे में यहां के लोग अच्छी बारिश के लिए टोने-टोटके का सहारा ले रहे हैं, धार जिले के सरदारपुर में बारिश न होने की वजह से आम आदमी के साथ-साथ किसान भी बेहद परेशान हैं ऐसे में सरदारपुर के लोगों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए एक जीवित शख्स की शव यात्रा निकाली, गांव के लोगों ने मुकेश भाबर नाम के शख्स को अर्थी पर लिटाया और पूरे इलाके में उसकी शवयात्रा लेकर घूमे,
इस शवयात्रा में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. शवयात्रा में ढोल-नगाड़ों के साथ चल रहे लोगों ने अच्छी बारिश की कामना की, स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले सालों में भी जब-जब बारिश नहीं हुई, तब यही टोटका आजमाया गया
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस टोटके को आजमाने के बाद बाद अच्छी बारिश हुई थी, इस बार कम बारिश होने की वजह से पीने के पानी की कमी हो गई है साथ ही इलाके में फसलों के लिए पानी कम हो गया है, इसलिए बारिश बेहद जरूरी है


By - Sagar Tv News
28-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.