रोड पार कर रहे तेंदुए को वाहन ने मारी टक्कर गयी जान !

जंगल से लगे आर्मी एरिया सिग्नल रिकॉर्ड से गुजरने वाली रोड पर मेहरा कंपनी के पास किसी वाहन की टक्कर से एक तेंदुए मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार 8 जुलाई की देर रात की है। देर रात सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा था। तेंदुए का वेटनरी कॉलेज में चार डॉक्टरों के पैनल ने पीएम किया। इसके बाद शव को दफना दिया गया।वन विभाग के मुताबिक गुरुवार की रात पौने 11 बजे डुमना क्षेत्र स्थित आर्मी एरिया सिग्नल रिकॉर्ड से गुजरने वाली रोड पर एक तेंदूए के मृत हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर अमला भेजा गया। तेंदूए को किसी वाहन की टक्कर लग गई थी। उसके मुंह से खून निकला हुआ था। रोड पार करते समय वह वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि टक्कर के बाद कुछ देर तक तेंदूआ सड़क किनारे तड़पता रहा, फिर दम तोड़ दिया। राहगीरों ने ही वन विभाग को बाद में इसकी सूचना दी थी वन विभाग की टीम ने रात में ही तेंदूए को वेटनरी कॉलेज में रखवा दिया था। शुक्रवार दोपहर में उसका डॉक्टर आरके शर्मा, डॉक्टर सोमेश, डॉ. देवेंद्र व डॉ. केपी सिंह के पैनल ने पीएम किया। पीएम से पता चला कि तेंदूए को वाहन की टक्कर से इंटरनल ब्लडिंग हो गई थी। इसी के चलते उसकी मौत हो गई। पीएम के बाद तेंदूए के शव को वन विभाग ने सुरक्षित दफनवा दिया।


By - sagar tv news
10-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.