नगर पालिका को मतदान की तारीख पता नहीं है ?

 
 
414523
 
12365

 

देश में लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है। तीन चरण संपन्न हो चुके। चौथे चरण से मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों पर चुनाव शुरू हो जायँगे। छटवें चरण में सागर लोकसभा सीट पर मतदान करायें जायँगे। 12 मई को सागर लोकसभा सीट पर ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए प्रशासन जोर शोर से इसका प्रचार प्रसार कर रहा है। लेकिन सागर जिले के उपनगर मकरोनिया नगर पालिका से एक लापरवाहीं सामने आई है। मतदान जागरूकता को लेकर उसने जो वेनर पोस्टर लगाये है उसमे मतदान की तारीख 6 मई लिखी हुई है। तस्वीर वायरल होने के बाद से चर्चा है की जो मतदान का प्रचार प्रसार करवा रहा है। उसे ही मतदान की सही तारीख पता नहीं है। वही जब इसको लेकर नगर पालिका सीएमओ से बात की तो उनका कहना है की वैनर छापने वाले ने पोस्टर में गलत तारीख प्रिंट कर दी थी। जिसके बाद उस 12 तारीख का स्टीकर लगाकर वैनर चिपका दिये थे। किसी ने वह स्टीकर निकाल दिए। जिसकी वजह से गलत तारीख दिख रही है उस बैनर को हटवा दिया गया है। 


By - ANUJ GOUTAM
26-Apr-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.