पैदल रेलवे पटरी पार कर पिछड़ी बस्ती पहुंचे शिवराज के मंत्री गरीब का बिल सुधारने दिए निर्देश

अपने एक अलग और अनोखे अंदाज के लिए हमेशा चर्चाओं में रहने वाले शिवराज कैबिनेट के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर गुना पहुंचे थे। वो यहां के प्रभारी मंत्री हैं। मंत्री ने सर्किट हाउस से अचानक पदयात्रा शुरू कर दी। लेकिन इस दौरान मंत्री जी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए रेलवे पटरी पार कर दी। जहाँ ऊर्जा मंत्री पिछड़ी बस्ती में रहने वाले मजदूर अयूब खान के घर पहुंचे। जिसका भारी भरकम बिजली बिल देखकर नाराजगी जताई। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को बिल सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही अयूब खान के घर शौचालय निर्माण के लिए अपनी जेब से निकालकर 1500 रुपये भी दिए।
इसके अलावा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बुजुर्ग कामगार महिला ममता रजक के घर भी पहुंचे। झाड़ू पोछा लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली महिला के बिजली बिल को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री पहली बार अपने प्रभार वाले गुना जिले के दौरे पर पहुंचे थे। मंत्री के औचक निरीक्षण से पूरा पुलिस और राजस्व महकमा सकते में था। निरीक्षण के दौरान आगे आगे मंत्री जी और पीछे पीछे उनके प्रोटोकॉल में जुटे अफसरों के पसीने छूट गए।

 


By - sagar tv news
21-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.