अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन आरक्षकों को लाठियों पत्थर से पीटा छीन ली रायफल STVN INDIA || SAGAR TV NEWS

 

एमपी के अशोकनगर में वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं। इस कदर की वो वन अमले पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। अतिक्रमण रोकने पहुंचे वन अमले पर लाठियों और पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें दो वन आरक्षक घायल हुए हैं। जिसमें से एक को भोपाल रेफर करना पड़ा। घटना में वन कर्मचारियों से अतिक्रमणकारियों ने रायफल भी छीन ली। यही नही वन अमले के लोगो के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया गया। मामला बीती रात का बताया जा रहा है। ये पूरी घटना घटना ईसागढ विकासखण्ड के गणेशपूरा से सामने आयी। यहां वन भूमि और फसल बौने की शिकायत पर अमला पंहुचा था। वन विभाग पर हमले के मामले में कदवाया थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है। जिस पर धारा 307 जान से मारने की कोशिश, 353 शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
मामले में डीएफओ अंकित पांडे ने जानकारी दी।


By - Rahul kumar jain ashoknagar ( m.p)
23-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.