सनी देओल ने पंजाब की गुरुदासपुर लोकसभा सीट से किया नामांकन दाखिल, दिया पहला राजनीतिक भाषण

 

5896

 

सोमवार को सनी देओल ने पंजाब की गुरुदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा और अकाली गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया.

 

गुरुदासपुर-हाल ही में भाजपा की सदस्यता लेने के बाद सोमवार को सनी देओल पूरी तरह से राजनीतिक मूड में नजर आए. उन्होंने सोमवार को पंजाबी और फ़िल्मी अंदाज में गुरदासपुर की रैली में अपना पहला राजनीतिक भाषण दिया. सनी देओल ने कहा, "ये ढाई किलो का हाथ जिस पर पड़ता है वो उठता नहीं उठ जाता है. जानते हो मुझे ये ताकत आप सब के विश्वास और प्यार से मिली है. मैं यहां पर आया हूं, क्योंकि आप लोगों ने मुझे यहां पर बुलाया है."

 

सनी देओल ने कहा, "मेरे पापा ने मुझसे कहा कि पंजाब के हर बंदे के दिल में तू बैठा है, तू वहां जा सब तुझे प्यार करेंगे. लेकिन आप लोगों से कहीं ज्यादा प्यार मैं आपको करता हूं और दिल से करता हूं. राजनीति के बारे में मुझे इतना नहीं पता, लेकिन मैं देशभक्त हूं और मैं आपसे कोई वादा करने नहीं आया हूं."

 

सनी देओल ने कहा, "मैं आप सब को अपने साथ जोड़ने आया हूं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि अपना पंजाब और अपना देश वहां पहुंचे, जहां के लिए लोगों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं. हम उस इतिहास को याद करें और आपस में जुड़ जाए. आप मेरे साथ जुड़े और हम लड़कर जीतेंगे. जीत हमारी पक्की है."

 

बता दें गुरुदासपुर सीट बीजेपी की परंपरागत सीट रही है. द‍िवगंत सासंद व‍िनोद खन्ना इस सीट पर सांसद रहे हैं लेकिन उनके न‍िधन के बाद यह सीट बीजेपी के कब्जे से बाहर जाकर कांग्रेस के खाते में चली गई है. अब इस सीट से सनी देओल चुनाव लड़ रहे हैं.


By - sagar tv news
29-Apr-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.