सिंधिया के खिलाफ बोलने वाले नेता प्रबल प्रताप कॉग्रेस से बाहर

 

 

1236

 

ग्वालियर-कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बयान देने के बाद चर्चा का विषय बने नगर पालिका मुरैना के पूर्व उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह मावई को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। उन पर लगे पार्टी के वरिष्ट नेताओं के विरूद्ध असम्मानजनक बातें कर आरोप के चलते ये कदम उठाया गया। कांग्रेस के कई नेताओं ने भी प्रबल प्रताप के इस व्यवहार की वरिष्ठ नेताओं से शिकायत की थी।

 


भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समक्ष बसपा छोडकऱ कांग्रेस में शामिल हुए साहब सिंह गुर्जर ने एक कार्यक्रम आयोजित में कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप सिंह मावई ने बिना नाम लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर यह कहकर निशाना साधा कि दिल्ली में बैठे यहां के नेता ग्वालियर सीट से चुनाव हरवा देते हैं। मावई के इस बयान से खलबली मच गई थी । विधायक मुन्नालाल गोयल ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को एक पत्र लिखकर प्रबल मावई के खिलाफ अनुशासनहीनता की मांग की है। जिस पर आला कमान ने एक्शन लेते हुए प्रबल प्रताप सिंह मावई को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निकाल बाहर किया है।


By - sagar tv news
29-Apr-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.