अहमदाबाद में गुना के 9 मजदूरों की गयी थी जान सिंधिया ने फोन पर परिवार से की बात || SAGAR TV NEWS ||

 

बीते दिनों गुजरात के अहमदबाद में एमपी के गुना के रहने वाले 9 मजदूरों की मौत हो गयी थी। जिससे बेरवांस गांव में मातम पसरा हुआ है। इस मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फोन पर चर्चा करते हुए पीड़ित परिवार से उनका हालचाल जाना। फोन पर चर्चा के दौरान पीड़ित परिवार ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि यदि गांव में ही रोजगार मिल जाता तो कोसों दूर अहमदाबाद में मजदूरी करने नहीं जाना पड़ता।
सिंधिया ने मृतकों के प्रति शोक सम्वेदनाएँ व्यक्त की हैं। मधुसूदनगढ़ राज परिवार के सदस्य रुद्रदेव सिंह ने अपने मोबाइल फोन से पीड़ित परिवार की चर्चा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कराई। वहीं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई गई है।
गौरतलब है। की एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत अहमदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद हो गई थी। साथ ही 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज मप्र सरकार करा रही है।
हादसे में मजदूर परिवार की मौत के बाद राजनेता और प्रशासनिक अधिकारियों का बेरवास गांव पहुंचना जारी है। लेकिन किसी ने भी बेरोजगारी से जूझते मजदूर परिवार की गुहार पर मुहर नहीं लगाई।


By - Vikash guna (M.P.)
28-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.