गौरझामर के भजिया ग्राम में शाम 5 बजे तक नही डला एक भी वोट जानिए क्यों

 

45142


मध्यप्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर पाचवे चरण का मतदान जारी हैं जहां एक गाँव ऐसा हैं की ग्रामवासियों द्वारा मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। मामला सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भजिया ग्राम का है यहां के ग्राम वासियो की मतदान का बहिस्कार करने की वजह हैं मतदान केंद्र का गांव से दूर होना और असामाजिक तत्व गांववासियो का कहना है कि जो मतदान केंद्र बनाया गया है वह हमारे गांव से लगभग 3 से 4 किलोमीटर दूर होने के कारण हम मतदाताओं को परेशानी जा रही है और ग्राम सरखेड़ा असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम भजिया के नागरिकों और मतदाताओं को परेशान किया जाता है जिससे बहुत सारे मतदाता मतदान करने से वंचित रह जाते हैं गांव के लोगों की मांग है कि या तो ग्राम सरखेड़ा से पोलिंग बूथ अलग कर दिया जाए या हमारे गांव में बनाया जाए गांववासी पोलिंग बूथ को लेकर लम्बे वक़्त से अपनी मांग रख रहे है लेकिन कई बार प्रशासन से मांग करने के बाद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसक कारण सभी ग्रामवासीयो ने चुनाव का आज बहिष्कार कर दिया। और करीब 5 बजे तक एक भी वोट नहीं डाला गया वही

 

4521

इस बात की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी तो संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रकाश पटेरिया गांव के लोगों को समझाने के लिए पहुंचे और जनप्रतिनिधियों में बीजेपी पूर्व विधायक रतन सिंह सिलारपुर और कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह लोधी ने भजिया गाँव के लोगों को समझाया, पर ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं आपको बता दे इस गांव में 369 वोटर है।


By - PRHLAAD SAHU GOURJHAMAR
06-May-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.