Food Hacks : रोटी को कैसे बनाये सॉफ्ट और टेस्टी जानिए || STVN INDIA ||

 

 

रोटी को लेकर अक्‍सर के श‍िकायत होती है क‍ि ये नरम नहीं बनी। लेक‍िन कुछ ट‍िप्‍स की मदद से रोटी को लंबे समय तक फ्रेश रखा जा सकता है। गर्म रोटी देखकर भूख दोगुनी हो जाती है। लेक‍िन ऑफ‍िस या कभी बाहर जाने पर रोटी पहले से बनानी पड़ती है। ऐसे में रोटी के कड़े होने की श‍िकायत आम होती है। हालांक‍ि कुछ बातों का ध्‍यान रखकर मुलायम रोटी बनाई जा सकती है। कुछ लोग आटा गूंथते समय रोटी को सॉफ्ट बनाने के लिए उसमें नमक और तेल का इस्तेमाल करते हैं। इससे रोटी का स्वाद थोड़ा अलग हो जाता है।इससे आपकी रोटी लंबे समय तक सॉफ्ट रहेंगी।यद‍ि आप तेल की जगह घी का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आटा नरम रहेगा और रोटियां ठंडी होने के बाद भी नरम रहेंगी। तेल की जगह घी का इस्तेमाल स्वास्‍थ्‍य के लिए अच्छा होता है रोटियों को नरम बनाने के लिए आधा चम्मच घी का इस्तेमाल काफी होता है।- रोटी काली न होने के लिए अपनाएं ये ट्रिक यदि रोटी सेकने पर आपकी रोटियां काली हो जाती हैं, तो इसके लिए आपको रोटी पर लगा एक्स्ट्रा सूखा आटा झाड़ दें। ध्यान दें कि रोटी ज्यादा देर पहले बेल कर चकले पर न रखी हो क्योंकि जितनी हवा आटे पर लगेगी वह उतनी ही काली होगी। सॉफ्ट रोटियां बनाने के लिए ये टिप्स रोट‍ियां नरम बनाने के लिए आटे को ठीक से छानें। यदि आटा अच्छे से नहीं छना है, तो इससे आपकी रोटियां कड़क बनेगीं। आटे को हमेशा नरम गूंथे। आटा गूंथते टाइम पानी धीरे-धीरे डालें। एक साथ पानी डालने से आटा पतला हो सकता है। यदि आप आटा गूंथे समय उसमें घी मिलाना भूल गए हैं, तो आप बाद में भी ऊपर से घी लगाकर आटे को कपड़े से ढक सकते हैं।


By - SAGAR TV NEWS
09-Aug-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.