यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग ऐसे बचाई 50 ज़िंदगिया

मंगलवार तड़के एक चलती बस में आग लग गई। हादसे के वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे। ड्राइवर ने जैसे ही इंजन में आग लगते देखा तो बस को एक तरफ रोक दिया और चिल्ला-चिल्लाकर यात्रियों को जगाया। ये घटना राजस्थान के सिरोही जिले के पालड़ी में हाईवे पर हुई बस में आग देखकर महिलाओं ने बच्चों की जान बचाने के लिए उन्हें खिड़कियों से बाहर फेंक दिया। हादसे में जान तो बच गई, लेकिन यात्रियों के सामान और नकदी जल गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। बता दे किसान ट्रेवल्स की बस 50 सवारियों को लेकर जयपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी। मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे सिरोही के अरठवाड़ा कट पर बस के इंजन में आग लगी और देखते ही देखते पूरी बस को आग ने चपेट में ले लिया।जान बचाने के लिए बस से नीचे उतरने की होड़ लग गई।सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की भीषण लपटों से जलकर बस कबाड़ बन गई। ड्राइवर कृष्ण कुमार की सूझबूझ के चलते जनहानि होने से बच गई। सभी सवारियों को अलग-अलग गाड़ियों से अहमदाबाद भिजवाया गया।


By - sagar tv news
17-Aug-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.