बेशकीमती हीरे तो नियत में आ गया कोट पुलिस तक पहुंचा मामला || SAGAR TV NEWS ||

 

एमपी का पन्ना जिसे हीरों की नगरी के नाम से देश दुनिया मे जाना जाता है,,,कहते है कि यहां की धरा पल्फर में किसी को भी रंक से राजा बना देती है इसी वजह से पन्ना ही नही बल्कि आस-पास के कई राज्यो से भी लोग अपनी किस्मत आजमाने पन्ना आते है। जिसके चलते यहां हीरो की कालाबाजारी भी जोरो से होती है अभी कुछ महीने पहले भी बृजपुर थाना अंतर्गत हीरे की कालाबाजारी का एक मामला सामने आया था और अब फिर एक गर्भवती महिला व उसके साथियो के साथ हीरे की हेराफेरी का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित गर्भवती महिला गेंदाबाई ने जमीन मालिक के द्वारा बेशकीमती हीरे की हेराफेरी करने और सभी साथियों को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए है।हीरा कार्यालय में हीरा जमा कराये जाने के लिये जमकर हंगामा हुआ...जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। जो जमकर बायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीड़ित महिला हीरा कार्यालय पन्ना में आरोपी से हीरा जमा कराए जाने के लिए चिल्लचोट कर रही है...।बाद में पीड़ित महिला और हीरा विभाग के कर्मचारियों के साथ मिल कर पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना से न्याय की गुहार लगाई है,,,,इस मामले में हीरा कार्यालय ने भी पुलिस को पत्र लिखकर कथित आरोपी से हीरा जमा करवाने का आग्रह किया है।इस हीरे की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी जा रही है। वहीं पुलिस कप्तान धर्मराज मीना का कहना है कि महिला के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया है जिसमे मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी,,हीरा कार्यालय से भी जानकारी ली जा रही है।इस मामले में किसी पुलिस अधिकारी के संलिप्त होने की जानकारी मेरे पास अभीतक नही आई है जांचकर कार्यवाही की जाएगी।


By - Deepak Sharma Panna (M.P.)
20-Aug-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.