आतंकवाद नही रोका तो पाकिस्तान का पानी रोक देंगें-नितिन गडकरी

 

412

आलीराजपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हमेशा से ही देश सर्वोपरी है, कोई भी समझौता देश के हितों के विरूद्ध नहीं किया जा सकता। यह भाव भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के 2014 में सरकार गठन के बाद से ही रहे हैं। हमने हमारे पड़ोसियों से हमेशा अच्छे संबंध बनाने की कोशिश की है, लेकिन हठधर्मी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, उसका खामियाजा उसे पिछले 2 बार के घटनाक्रमों के बाद उठाना पड़ा है। हमारा स्पष्ट मत है कि यदि पाकिस्तान आतंकवाद नहीं रोकता है तो आने वाले समय में मोदी जी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार पाकिस्तान का पानी रोक देगी।


यह बात केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को स्थानीय टंकी ग्राउंड पर भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के पक्ष में आयोजित आमसभा में कही। गडकरी ने कहा केंद्र की सरकार के द्वारा जहां एक ओर गरीबों के लिए आयुष्मान योजना से लेकर, पक्के मकान, गैस चुल्हे दिए गए हं,वहीं भारत के विकास का जो रोडमेप तैयार किया है, उसमें देश में चारों ओर बनने वाले रोड प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दी है, जिससे देश के छोटे से छोटे हिस्से में विकास की भागीदारी सुनश्चित हो सके।


By - sagartvnews
16-May-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.