सागर- 12 फिट लंबा अजगर गांव के पास पहुँचा, देखने पहुंचे ग्रामीण, फिर ऐसे हुआ रेस्क्यू SAGAR TV NEWS

 

सागर जिले के निमोन पड़वार गांव में लोग उस समय सकते में आ गए, जब एक 12 लंबे अजगर की गांव से लगे खेत के पास होने की सूचना मिली और वह नाले के किनारे लड़ैया को पकड़कर निगलने की कोशिश कर रहा था, अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा,ग्रामीणों ने अजगर देखकर वन विभाग की टीम को सूचना दी। ग्रामीणों ने देखा अजगर लड़ैया जानवर को दबाए हुए था, और निगलने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जानवर बड़ा होने के कारण निगल नहीं पाया था। अजगर की पकड़ से लड़ैया की मौत हो गई। वन विभाग टीम सांप पकडऩे वाले अकील बाबा और अशद के साथ मौके पर पहुंची। जहां दोनों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत करने के बाद अजगर को पकड़ लिया। अजगर की पकड़ से मृत लड़ैया को निकाला गया। वहीं वन विभाग की टीम ने अजगर को अपने कब्जे में लिया और जंगल में छुड़वाया है। सांप पकडऩे में एक्सपर्ट अकील बाबा ने बताया कि अजगर करीब 12 फीट लंबा और 40 किलो वजनी था। यदि कोई बच्चा उसके सामने आ जाता तो वो उसे भी निगल सकता था। बारिश के मौसम में लोग खेतों में आवाजाही करते समय सावधानी बरतें।


By - Sarag tv news
03-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.