MP में मेडिकल पाठ्क्रम में बड़ा बदलाव MBBS के छात्र पढ़ेंगे RSS के विचार || SAGAR TV NEWS ||

 

मध्य प्रदेश में अब एमबीबीएस के छात्रों को आरएसएस के विचार पढ़ाए जाएंगे। इसी सत्र से बतौर लेक्चर मेडिकल छात्रों के फाउंडेशन कोर्स में इसे जोड़ा जा रहा है। इसमें छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए देश के विचारकों के सिद्धांत और वैल्यू बेस्ड मेडिकल एजुकेशन को शामिल किया जाएगा। इसमें आयुर्वेद विषारद के रूप में विख्यात महर्षि चरक, सर्जरी के पितामह आचार्य सुश्रुत के साथ, स्वामी विवेकानंद, आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार, जनसंघ के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. भीमराव आंबेडकर जैसे विचारक चुने गए हैं।
लेकिन इस पर कांग्रेस ने आपत्ति ली है कांग्रेस नेता और प्रवक्ता केके मिश्रा ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के सिलेबस में होने जा रहे परिवर्तन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है समझ से परे है कि एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में आरएसएस हेड और पंडित दीनदयाल का योगदान क्या हैं
बता दें की प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने 25 फरवरी को इसके लिए एक नोटशीट विभाग के अफसरों को भेजी थी। सुझाव मांगने पांंच सदस्यों की कमेटी बनी थी। उन्हीं सुझावों के आधार पर विचारों के सिद्वांत, जीवन दर्शन के महत्व वाले लेक्चर को फाउंडेशन कोर्स में पढ़ाए जाने शामिल किया गया है। ये लेक्चर फाउंडेशन कोर्स के मेडिकल एथिक्स टॉपिक का हिस्सा होंगे। वहीँ मंत्री ने कांग्रेस को लेकर कहा की जब भी महापुरूषों को महिमामण्डित करने को आगे बढ़ाने की बात होती है। तो कांग्रेस को तकलीफ होती है।


By - Sarag tv news
05-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.