प्रधानमंत्री ने गुमनाम आजादी के सिपाहियों को युवा पीढ़ी के सामने लाने का काम किया-अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकरशाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे। जहाँ आजादी के अमृत महोत्सव पर देश और धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद राजा शंकरशाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के 164 वें बलिदान दिवस मालगोदाम चौक पहुंचकर पिता-पुत्र की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। उनके साथ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के कई मंत्री भी थे। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह की बलिदान गाथा का स्मरण किया। गोंडवाना साम्राज्य के राज परिवार को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भारत के रजवाड़ों में प्रथम बलिदानी होने का गौरव हासिल है। जिन्हें तोप के मुंह से बांधकर मृत्यु दी गई थी। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री ने शहीदों को सामने लाने का काम किया है। आजादी के अमृत महोत्सव भारत को विश्व मे सिरमौर बनाने का संकल्प लेने का महोत्सव है। गुमनाम आजादी के सिपाहियों को युवा पीढ़ी के सामने लाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। 200 करोड़ की लागत से 9 संग्रहालयों का निर्माण किया जाएगा।


By - sagar tv news
18-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.