शिक्षा की अलख जगाने फॉउंडेशन की शानदार पहल 28 विद्यार्थियों को बांटे लेपटॉप

एमपी के बैतूल में शिक्षा की अलख जगाने पिछले लंबे समय से काम कर रहे डागा फाउंडेशन ने दसवीं कक्षा के उन विद्यार्थियों को जिन्हें 95% से ज्यादा अंक मिले हैं। ऐसे 28 विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटे हैं। बता दें की डागा फाउंडेशन निशुल्क कोचिंग क्लास संचालित करता है। और इसमें अभी तक 40 हजार बच्चे पढ़ चुके हैं। कार्यक्रम बैतूल के जैन दादावाड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहाँ डागा फॉउनडेशन ने साल 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने अपने कदम आगे बढ़ाए थे। फॉउंडेशन की कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले बच्चें खुद इतिहास रच रहे है। ऐसे ही प्रतिभावान बच्चों को उत्साहित करने और उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से डागा फॉउनडेशन द्वारा स्व. कमला बाई डागा स्व. प्रमोद कुमार डागा और पूर्व विधायक स्व.विनोद कुमार डागा की स्मृति में प्रतिभावान बच्चों को लेपटॉप वितरित कर उन्हें सम्मानित किया।
पिछले साल दसवीं क्लास में 95% से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों को कोविड के कारण सम्मानित नहीं किया जा सका था। इसलिए ऐसे चयनित बच्चों को 28 विद्यार्थियों को इस साल सम्मानित किया गया है। 14 विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए गए और 14 विद्यार्थियों को पहले ही उनके घर लैपटॉप पहुंचाए गए हैं। ये सभी विद्यार्थी डागा फाउंडेशन के द्वारा चलाई जा रही निशुल्क कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले हैं। इनमें अधिकांश विद्यार्थी सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं। इससे बच्चे काफी खुश हैं।


By - sagar tv news
20-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.