कप्तान विराट कोहली ने स्मिथ से मांगी माफी  

 

4521

मिशन वर्ल्डकप पर निकली भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दी. ओपनर शिखर धवन के शानदार शतक के दम पर भारत ने स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ये स्कोर पार करना मुश्किल हो गया और जिसमे टीम इंडिया को शानदार जीत मिली। लेकिन शानदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली को माफी मांगनी पड़ी.दरअसल, हुआ कुछ यूं कि जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब स्टीव स्मिथ बाउंड्री पर फील्डिंग करने पहुंचे. तभी उनके पीछे खड़े भारतीय फैंस ने हूटिंग करनी शुरू कर दी, फैंस लगातार स्टीव स्मिथ को चीटर कहकर चिल्ला रहे थे. ये सब उस वक्त हो रहा था जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे.फिर क्या, विराट कोहली ने बल्लेबाजी छोड़ भारतीय फैंस की ओर इशारा किया और उन्हें हूटिंग ना करने को कहा. इतना ही नहीं, विराट ने फैंस से अपील की कि वह स्टीव स्मिथ के लिए तालियां बजाएं और उनका हौंसला बढ़ाए. जिसके बाद फैंस ने ऐसा ही किया.



मैच के बाद जब विराट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने आए तो उन्होंने पूरा वाकया समझाया. विराट ने कहा कि वह स्टीव स्मिथ क्रिकेट खेल रहे हैं, जो उनके साथ हुआ वह अब बीता हुआ कल हो चुका है. भारतीय टीम के समर्थक यहां पर हैं, ऐसे में मैं नहीं चाहता कि उनकी वजह से किसी को बुरा लगे और एक गलत उदाहरण पेश हो. विराट ने कहा कि मुझे ये बुरा लगा और मैंने उनसे कहा कि मैं फैंस की ओर से माफी मांगता हूं. ऐसा पहले मैच में भी हुआ था, लेकिन ये बिल्कुल गलत है. उनसे (स्मिथ) जो गलती हुई है वह उसके लिए शर्मिंदा हैं और माफी भी मांग चुके हैं और अब शिद्दत के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं.

 

By - sagar tv news
10-Jun-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.