भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने क्रिकेट को कहा अलविदा,जानिए युवी का क्रिकेट का पूरा सफर

 

भारत के 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत के हीरो रहे युवराज सिंह ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया

 

4521


युवराज सिंह ने मुंबई में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. साल 2000 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवराज सिंह 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलना चाहते थे.

 

1254

 

लेकिन खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया. युवराज सिंह भारत के स्टार बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं. उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए.

 

1254

 

जानकारी के मुताबिक युवराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं. युवी विदेशी टी-20 लीग में फ्रीलांस क्रिकेटर के तौर पर खेल सकते हैं.

 

4521

 

युवराज इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले, लेकिन उन्हें अधिक मौके नहीं मिले. युवी ने इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से 4 मैचों में कुल 98 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 53 रन रहा.

 

1254

 

37 वर्षीय युवराज सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. युवी ने अपना आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला. जबकि आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था.

 

1254

 

12 दिसंबर 1981 को जन्मे युवराज सिंह पिछले दो साल से टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेल रहे थे. खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे

 

4521

 

बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते थे. उनके टीम से बाहर होने के बाद उनकी जगह अभी तक कोई भी बल्लेबाज इस बैटिंग क्रम पर जगह पक्की नहीं कर पाया है.

 

1254

 

युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते थे. युवी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करते थे. जिससे टीम इंडिया को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में बहुत फायदा मिला.

 

1254

 

वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन - युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 150 रन रहा. वनडे में युवराज सिंह के नाम 111 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा है.

 

1254

 

टेस्ट मैचों में प्रदर्शन - युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 169 रन रहा. टेस्ट में युवराज सिंह के नाम 9 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 2 विकेट रहा है.

 

टी-20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन - युवराज सिंह ने भारत के लिए 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 77 रन रहा. टी-20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह के नाम 28 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट रहा है.

 

आईपीएल में प्रदर्शन- युवराज सिंह ने 132 आईपीएल मैचों में 24.77 की औसत से 2750 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 83 रन रहा. आईपीएल में युवराज सिंह के नाम 36 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट रहा है. आईपीएल में युवराज के नाम दो हैट्रिक हैं.

 

1254

 

इंटरनेशनल क्रिकेट सफर- युवराज सिंह ने साल 2000 में केन्या के खिलाफ नैरोबी में अपना वनडे डेब्यू किया था. यह उनका पहला इंटरनेशनल मैच भी था.

 

1254

 

युवराज सिंह 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी टीम इंडिया के हीरो रहे थे. वह इन दोनों ही टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे. युवराज सिंह ने भारत के लिए 2003, 2007 और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला था.


By - sagar tv news
10-Jun-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.