UPSC में चयनित सागर की बेटी से सुनिए कैसे की तैयारी || SAGAR TV NEWS ||

 

दामनी दिवाकर ऐसी बेटी.. जिसने upsc में चयनित होकर सागर का नाम रोशन किया है, संघर्ष से सफलता तक पहुंची, दामनी के पिता बचपन में ही गुजर गए थे इसके बाद उनकी माँ ने परवरिश की, दामनी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी, जी तोड़ मेहनत कर अपने लक्ष्य पर ध्यान रखा, अब UPSC में 761 उम्मीदवारों में उन्होंने 594 वि रैंक हासिल कर अपनी माँ और शहर का नाम रोशन किया, रिजल्ट घोसित होने के बाद से ही घर परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है ननिहाल से नाना नानी अपनी अन्य बेटियों के साथ दामनी को आशिर्बाद देने पहुंचे है,
बता दे कि दामनी मकरोनिया के अंकुर कालोनी में निवास करती है, बता दे कि 24 वर्षीय दामिनी का यह तीसरा प्रयास था उन्होंने बताया कि भोपाल के एक्सीलेंस कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई करते समय ही पब्लिक सर्विसेज में जाने का फैसला किया था जिसमें दो बार प्री भी नहीं निकाल सके, लेकिन इसके बावजूद भी दामिनी के हौसले कम नहीं हुए, तीसरे साल में फिर तैयारी की, इस बार सबसे बड़ी चुनौती को बड़ी थी लेकिन जब इरादे मजबूत हो तो कामयबी मिलकर ही रहती है।
बाईट-दामनी

अब दामिनी की माँ बहुत खुश है कहती हैं कि बेटी ने माँ का नाम रोशन किया है,
बाईट- माँ
संघर्षो में पली पढ़ी नातिन की सफलता पर नानी भावुक हो गई
बाईट-
दामनी की छोटी बहिन, मौसी, मौसा क्या कहते है ये भी सुनिय


By - Anuj Gautam
25-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.