देवी भक्तों का एक जत्था मेहर को पैदल हुआ रवाना हुआ || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के राहतगढ़ से देवी भक्तों का एक पैदल जत्था मेहर रवाना हुआ नवरात्रि को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं मां देवी में आस्था रखने वाले पैदल यात्री शरदीय नवरात्री का बेसब्री से इंतजार करते हैं सभी देवी भक्तों ने सबसे पहले नगर के सुप्रसिद्ध 108 बनेनी घाट मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया और पूजा अर्चना की उसके यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते निकाली गई डीजे ढोल नगाड़ों के साथ यात्रा आगे बढ़ी तो नगर में जगह-जगह देवी भक्तों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया यात्रा के संचालक भागेश तिवारी ने बताया कि यह यात्रा साल 2010 से निरंतर निकाली जा रही है यह 11वा साल है जब यात्रा शुरू की थी तो उस समय 5 आदमी ही पैदल यात्रा में जाते थे लेकिन अब धीरे-धीरे काफिला बढ़ता गया और देवी भक्त इस यात्रा में शामिल होते गए इस साल जत्थे में लगभग 50 लोग शामिल हुए हैं जो 350 किलोमीटर की यात्रा 9 दिन में पूरी कर मां शारदा देवी के यहां पहुंचकर ध्वजारोहण कर मां शारदा की चरणों में शीश नवाकर दर्शन के बाद प्रसादी कर वापस लौटते हैं


By - Dharmendra Singh Rajput Rahatgarh (M.P.)
28-Sep-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.