स्कूल में बोर करते समय बोरिंग से पानी की जगह निकली आग

एमपी के पन्ना में बोरवेल ने बोरिंग के दौरान पानी की जगह आग की लपटें निकलीं तो हड़कंप मच गया। बोरवेल करने वाली मशीन में भी आग पकड़ ली। मौके पर पुलिस अफसर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई,लेकिन आग बुझने के बजाय और भड़कने लगी। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद नाइट्रोजन गैस की मदद से आग पर काबू पाया गया।अफसरों का कहना है कि जमीन के अंदर पेट्रोलियम पदार्थ होने की वजह से आग लगी।बता दे गुनौर तहसील के माध्यमिक स्कूल झुमटा में पेयजल के लिए सोमवार को बोरिंग करवाया जा रहा था। मशीन की मदद से करीब 50 फीट खुदाई की गई। अचानक गड्‌ढे में से आग की लपटें निकलने लगीं। यह देख वहां हड़कंप मच गया। मशीन का ड्राइवर भी घबराकर कूद गया। देखते ही देखते आग से मशीन भी जलने लगी। इस पर तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग और भड़कने लगी। अफसरों को लगा कि संभवत: यह पेट्रोलियम पदार्थ की आग है। इसके बाद पास के पेट्रोल पंप से नाइट्रोजन गैस की व्यवस्था की गई। इसकी मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।गुन्नौर नायब तहसीलदार आकाश नीरज ने बताया कि कथित तौर पर इस जगह या तो कोई गैस का भंडार है या पेट्रोल, डीजल जैसा पदार्थ उपलब्ध है। इसके कारण लपटें निकल रही हैं,हालांकि यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।


By - sagar tv news
19-Oct-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.