खाद के लिए किसानों ने किया जमकर हंगामा पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

इन दिनों किसान अपनी फसलों के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं खाद न मिलने की वजह से किसान काफी परेशान हाल दिखाई दे रहे हैं मामला दमोह जिले पथरिया कृषि उपज मंडी के सामने आया है जब करीब 2000 से अधिक की संख्या में किसान कृषि उपज मंडी में लगातार पिछले 15 दिनों से चक्कर काट रहे हैं उनको सुविधा अनुसार उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है वर्तमान स्थिति में पथरिया कृषि उपज मंडी में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है. खाद के लिए चक्कर काट रहे किसानो ने गुरूवार को हंगामा कर दिया, हंगामे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला किसानो का कहना हैं खाद न मिलने की वजह से एक तरफ जहां फसलों की बुआई में देरी हो रही है. वहीं उनकी पहले से उगाई गई फसलों का नुकसान हो रहा है पथरिया कृषि उपज मंडी में किसान सेवा केंद्र पर खाद की सप्लाई कम होने के कारण किसानों की लंबी लंबी लाइन लग जाती है. जिसके कारण किसानों में धक्का मुक्की देखना आम बात है. किसानो का कहना है की बाईट -- इस संबंध में पथरिया राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगातार किसानों को आसानी से खाद वितरण करने की व्यवस्था की जा रही है लेकिन कुछ फॉल्ट किसान यहां से खाद लेकर बाजार में बेच रहे हैं जिसकी हमें सूचना प्राप्त हुई है उस पर अंकुश लगाया जा रहा है


By - sagar tv news
11-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.