मर्डर मामले में परिजनों से मिलने पहुंची विधायक रामबाई तीखे तेवर में एसपी से की ये मांग SAGAR TV NEWS

 

बीते दिनों दमोह जिले के पथरिया के नेगवा गाँव में पहले प्रजापति परिवार के दो गुटों में विवाद का मामला सामने आया था जिसमें संतोष प्रजापति को गंभीर चोट आने पर जबलपुर में मौत हो गई थी मृतक के परिजनों ने पथरिया के संजय चौराहे पर हंगामा किया और पथरिया थाना प्रभारी साहित अन्य पुलिस पर कार्यवाही ना करने को लेकर गंभीर आरोप भी लगाए थे घटना की पूरी जानकारी लगते ही विधायक रामबाई नेगवा गांव पहुंची उन्होंने प्रजापति परिवार में सभी परिजनों से बात कीऔर आश्वासन दिया की उन्हें न्याय दिलाने में और उनका सहयोग करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बता दे की 9 नवंबर की शाम ग्राम नगवा के दो प्रजापति परिवारों की आपस में विवाद हो गया था जिसमे एक गुट पर दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट की गई थी जिसको पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया था उसके बाद जबलपुर रेफर होने के बाद उस व्यक्ति की मौत हो गई थी इस संबंध में पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम नेगवा में हुई घटना की जांच को लेकर दमोह पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार मृतक के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे साथ ही पथरिया विधायक रामबाई के तीखे तेवर भी देखने को मिले विधायक रामबाई द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर पथरिया थाना प्रभारी को गैर जिम्मेदार ठहराया और पथरिया की कानून व्यवस्था राम भरोसे होने पर थाना प्रभारी को तत्काल लाइन अटैच करने की मांग की। इस पूरे मामले में पथरिया थाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक तेनीवार का कहना है


By - Aakib khaan hata
15-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.