IND vs NZ: मैनचेस्टर में आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला,आसमान में काले बादल छाए, बारिश के आसार

 

 

4521


आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का पहला सेमीफाइनल आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में होने जा रहा है. भारत ने जहां इस पूरे टूर्नामेंट में महज एक हार के साथ सेमीफाइनल का सफर तय किया है, वहीं न्यूजीलैंड को लीग स्तर पर लगातार तीन हार मिली है. भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्तर पर मुकाबला बारिश में धुल गया था. इसी तरह आज के मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. मैनचेस्टर में रुक-रुककर बारिश हो रही है. वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 8 बार भिड़ी हैं, जिसमें 4 बार न्यूजीलैंड और 3 बार भारत जीता है. एक मैच का नतीजा नहीं आया.

 

4521

 

आसमान में काले बादल छाए, बारिश के आसार

 

एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मैनचेस्टर में 9 व 10 जुलाई को बारिश की आशंका है. दोनों दिन आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. साथ ही रुक-रुककर बारिश भी हो सकती है. ओल्ड ट्रेफर्ड में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) टॉस होना है, लेकिन यहां 9 जुलाई को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे बारिश होने 40% आशंका है. भारतीय समयानुसार 3.30 बजे बारिश 51% होने की आशंका जताई गई है.


By - sagar tv news
09-Jul-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.