5 मिनिट में 14 लाख की क्रेटा कार की चोरी 3 घंटे में चोर गिरफ्तार ! || SAGAR TV NEWS ||

 

इंदौर में लग्जरी कार चुराने वाला गैंग एक्टिव है।15 दिन में ही राजेंद्र नगर इलाके के स्कीम नंबर-103 में 4 क्रेटा कार चोरी जा चुकी हैं। मंगलवार को ही यहां IT कंपनी के मालिक भरत आहूजा की 14 लाख की क्रेटा कार चोरी चली गई। चोरी करने वाले चोर खुद क्रेटा कार से आए थे। कार में एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम भी था, लेकिन एक्सपर्ट चोरों ने कार के सारे सिक्योरिटी सिस्टम को हैक कर डिसेबल कर वारदात की।थाना प्रभारी अमृता सोलंकी के मुताबिक, तीन चोरों में एक चोर कार के पास टैबलेट के साथ नजर आ रहा है। उसके साथी ने मास्टर चाबी की मदद से कार को बड़ी आसानी से खोला। कार में मास्टर चाबी लगा दी। पुलिस ने इस हाईटेक वाहन चोर गिरोह के सदस्य श्रवण विश्नोई को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना जालौर का चौथी पास गणपत विश्नोई है जो हथियार और चाबी के बगैर कोडिंग सॉफ्टवेयर से दो से तीन मिनट में कार अनलॉक कर देता है। चोरों ने मंगलवार तड़के डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के संचालक भरत आहुजा की कार(क्रेटा) इसी तरह चुराई थी। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई लेकिन गणपत बैरिकेड तोड़ते हुए साथी पप्पू के साथ फरार हो गया।हालांकि गाड़ी अनलॉक करने वाला गणपत लेपटॉप और डिवाइस लेकर भागने में सफल हो गया। उसकी कार में पप्पू और तीन अन्य ड्राइवर थे जो तीन कार चुराने के मकसद से इंदौर आए थे।टीआइ ने श्रवण के मोबाइल की लोकेशन निकाली तो पता चला वह राजेंद्रनगर से पहले भी कार चुरा चुका है। उसकी लोकेशन भी घटना के वक्त इंदौर में ही मिली।श्रवण व गणपत इसके पूर्व अहमदाबाद में 20 गाड़ियां चुराने के आरोप में पकड़ा जा चुका है।पुलिस विजयनगर,खजराना,राजेंद्रनगर,लसूड़िया क्षेत्र में हुई लक्जरी कारों के बारे में श्रवण से पूछताछ कर रही है। उसने हवाला और ड्रग सप्लाय में शामिल होना भी स्वीकार लिया है।


By - Sarag tv news
01-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.