चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का पैर फिसला ऐसे बचाई जान || SAGAR TV NEWS ||

 

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ते समय ट्रेन के गेट और प्लेटफॉर्म के बीच झूल गया। दिल्ली जा रहा यात्री ट्रेन का हैंडल पकड़े हुए था। पैर प्लेटफॉर्म पर थे। ट्रेन के साथ वह कुछ दूर घिसटता चला गया। मौके पर मौजूद RPF कॉन्सटेबल ने दौड़कर उसे अपनी ओर खींचा। तब जाकर यात्री की जान बच सकी।रविवार रात भोपाल से चलकर दिल्ली को जाने वाली मालवा एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची। 2 मिनट ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर ठहरी और आगरा के लिए चल दी। इसी ट्रेन में दिल्ली के लिए ओमप्रकाश सिंह यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के ग्वालियर पर ठहरने के समय वह पानी लेने के लिए उतरे। इधर, ट्रेन चलने लगी। चलती ट्रेन में ओमप्रकाश ने चढ़ने की कोशिश की। वह ट्रेन के गेट और प्लेटफार्म के बीच झूल गया। कुछ दूर घिसटने के बाद गिर पड़ा। प्लेटफॉर्म पर मौजूद RPF कॉन्स्टेबल पारुल यादव ने उसका हाथ पकड़कर खींचा। एक यात्री ने भी मदद की। इसके बाद यात्री खड़ा हुआ और ट्रेन में सवार होकर चला गया।


By - Sarag tv news
20-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.