हरदा - पटाखा फैक्ट्री में 6 लोग काल के गाल में समाए, मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक
मध्य प्रदेश के हरदा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की वजह से 6 लोग काल के गाल में समा गए हैं 50 से ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं इन सभी को इलाज के लिए भोपाल भेजा जा रहा है, घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई जिसमें प्रमुख सचिव डीजीपी सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे उन्होंने घटना की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं
वहीं घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सभी के लिए हमीदिया और एम्स लाया जाएगा, मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर घायलों के लिए अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 100 से ज्यादा एंबुलेंस भेजी गई है
यह घटना हरदा जिले के मगरधा रोड पर स्थित बैरागढ़ गांव की है जहां पर मंगलवार की सुबह अचानक धमाका हो गया, इसकी आवाज पूरे शहर में सुनाई दी, आग की लपटे और धुएं के गुबार को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता हैं
जानकारी तो ऐसी भी आ रही है की फैक्ट्री के आसपास बने घरों में बारूद रखा था जिसके चलते 60 घरों में आग लग गई एहतियातन आसपास के 100 से ज्यादा मकानों को खाली कराया गया है