महाभारत सीरियल के कृष्ण एक्टर नीतीश भारद्वाज बोले IAS पत्नी में दुर्याेधन सिंड्रोम, एमपी पुलिस से लगाई गुहार
महाभारत सीरियल में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाकर मशहूर हुए टीवी एक्टर नीतीश भारद्वाज की निजी जिंदगी में महाभारत छिड़ गई है। पहले से उनकी आईएएस पत्नी स्मिता गाटे ने उनका साथ छोड़ दिया। अब उन्होंने पत्नी पर अपनी जुड़वा बेटियों के अपहरण के आरोप लगाए हैं। गृहस्थी के चक्रव्यूह में फंसे भारद्वाज ने मप्र पुलिस से बेटियों को तलाशकर उनसे मिलाने की गुहार लगाई है। उन्होंने पत्नी पर आईएएस लाॅबी के दुरपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यहां तक कहा कि पत्नी के भीतर दुर्योधन सिंड्रोम समाया है। इसलिए वह इस तरह की मनमानी कर रही है। पत्नी ने उनकी दोनों बेटियों को बोर्डिंग स्कूल से निकालकर किसी अज्ञात स्थान पर भेज दिया है। लंबे समय से वह बेटियों से नहीं मिल पा रहे हैं। इस मामले में मुंबई फैमिली कोर्ट ने स्मिता घाटे को बच्चियों की कस्टडी देते हुए समय-समय पर नीतीश भारद्वाज से मुलाकात करने और बच्चियों के भविष्य का फैसला मिलजुल कर लेने के निर्देश दिए थे। लेकिन भारद्वाज का आरोप है कि स्मिता ने दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया है।
इस मानसिक प्रताड़ना से खासे परेशान हैं। भारद्वाज की पत्नी इस समय मप्र में ही पदस्थ हैं। इसलिए उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से लिखित शिकायत दर्ज की है। इस पर कमिश्नर ने डीसीपी शालनी दीक्षित को जांच सौंपी हैं। इसके अलावा सीएम मोहन यादव से भी मुलाकात कर मदद मांगी है। आपको बता दें कि नीतीश भारद्वाज ने दो शादियां कीं। पहली शादी 1991 में मोनिषा पाटिल से हुई थी। दोनों के एक बेटा और बेटी हुए। 14 साल बाद पति-पत्नी का रिश्ता टूट गया। इसके बाद भारद्वाज के जीवन में महाराष्ट्र मूल की आईएएस स्मिता गाटे ने कदम रखा। 2009 में दोनों ने शादी की। 10 साल बाद 2019 में दोनों अलग हो गए। दोनों की दो जुड़वा बेटियां हैं जो बारह साल की हो गई हैं। अब उनकी शक्ल देखने के लिए वे तरस रहे हैं। इस तरह दुनिया को टीवी पर गीता का ज्ञान देने वाले की जिंदगी ऐसे चक्रव्यूह में फंस गई हैं कि वे मानसिक प्रताड़ना भरा जीवन जीने मजबूर हो गए हैं।