कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने संभावना जताई
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी नेता पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कमलनाथ के बीजेपी में जाने की संभावना जताई है ।दीपक सक्सेना ने कहा कि कमलनाथ जी की उपेक्षा चुनाव के समय से की जा रही थी कभी किसी ने सोचा नहि था कि भूपेश भघेल चुनाव हार जाएंगे कभी कल्पना नहीं की थी । छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश राजस्थान चुनाव हरे लेकिंन कमलनाथ जी को नाकारा क्यो कहा जा रहा है हार का सारा दोष देकर कमलनाथ जी को जिस तरीके से पद से हटाया ओर राज्यसभा के लिए बात होने के बाद उपेक्षित किया गया इससे लोगो को ठेस लगी होगी । कमलनाथ जी की उपेक्षा करना सही नही है कमलनाथ जी
अपने आपको असहाय अपमानित महसूस कर रहे है जनता चाह रही है उनका मान सम्मान कम नही होना चाहिए । छिंदवाडा का विकास होना चाहिए जहां स्थिति सही हो वहाँ कमलनाथ जी को रहना चाहिए। कमलनाथ जी जो कदम उठाएंगे जनता और सारे पदाधिकारी कमलनाथ जी के साथ है छिंदवाडा का विकास कमलनाथ जी के माध्यम से ही हो । बतादे की दीपक सक्सेना ने कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद छिन्दवाड़ा की सीट छोड़ दी थी ।