मलेरिया से सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने निकाली गई रैली, दी गई जानकारी
मलेरिया निरोधक माह के पहले दिन खुरई में मलेरिया जागरुकता रैली निकाली गई।, जिसमें लोगों को मलेरिया से बचाव के उपाय और लक्षण के बारे में बताया गया, यह जागरूकता रैली खुरई सिविल अस्पताल से षुरू हुई, जो कई गांवों पहुंची, रैली में षामिल आशा कार्यकर्ता और आशा सुपरवाइजर ने ग्रामीणों को जागरूक किया।, इस बारे में सिविल अस्पताल के मलेरिया निरीक्षक पी एल रोहित ने बताया कि मलेरिया निरोधक के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर, एएनएम, गांवों में जाकर ग्रामीणों को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, जापानी बुखार आदि के लक्षण और बचाव की जानकारी देंगे।,
इसके अलावा बुखार के मरीजों की आरडी किट से मलेरिया की जांच की जाएगी।, इसके साथ ही घर-घर जाकर लार्वा सर्वे कर उसे नष्ट किया जाएगा, साथ ही दीवार नारे लेखन के माध्यम से भी प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।