सीमा हैदर और सचिन मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने दिया बड़ा बयान || STVN INDIA ||
सीमा हैदर और सचिन मामले की पैरवी कर रहे वकील एपी सिंह का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. ये बयान तब सामने आया है जब वे सीमा और सचिन से मिलने उनके घर पहुंचे थे.
इसी दौरान एपी सिंह ने सीमा के बचाव में यह तक कह दिया कि, क्या सीता माता वीजा लेकर नेपाल से भारत आई थीं. दरअसल वे दिल्ली के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सीमा हैदर से मिलने पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि और भी ऐसी बहुत सी बेटियां हैं, जिनके पास भारत की नागरिकता नहीं है. फिर भी भारत में शान से जी रही हैं. सीमा अब भारत की बेटी है, क्योंकि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है.
साथ ही कहा कि सीमा अवैध रूप से भारत नहीं आई है. उसके पास नेपाल का वीजा था. उसके बाद वो भारत में घुसी है. नेपाल से हमारे रिश्ते पहले से ही बहुत अच्छे रहे हैं।
बता दें कि, एपी सिंह वही वकील हैं जिन्होंने निर्भया केस की पैरवी की थी. वे सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकीलों में से एक हैं।