बिजली न होने से चौपट हुई फसल,किसानों ने लाइनमैन को बनाया बंधक फिर फिर...
मध्य प्रदेश के मैहर जिले में ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण बीते 3 महीने से बिजली समस्या से जूझ रहे नाराज किसानों ने लाइनमैन को बंधक बनाकर जमकर हंगामा किया। वहीं देर रात पुलिस की समझाइश के बाद किसानों ने कर्मचारियों को बंधन से मुक्त किया।
दरअसल, मैहर जिले के अमिलिया बदेरा सर्किल में पिछले 3 महीने से ट्रांसफार्मर के जल जाने से नाराज किसानों ने लाइनमैन और सहायक को बंधक बना लिया। बिजली की समस्या से जूझ रहे किसान और ग्रामीणों की मांग हैं कि जले ट्रांसफार्मर की जगह अविलंब नए ट्रांसफर लगाए जाएं। किसानों का कहना है कि, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई आवेदन और ज्ञापन देने के साथ टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत की हैं। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
वहीं मंगलवार की देर शाम जब लाइनमैन शमशेर खान अपने सहयोगी के साथ बिजली की लाइन देखने पहुंचे, तो तभी नाराज किसानों ने बिजली विभाग के लाइनमैन शमशेर खान और उसके सहयोगी बिजली कर्मचारी को बैठा लिया और चारों तरफ से किसानों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद अधिकारियों को बुलाने और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग पर डटे रहें।
बदेरा थाना प्रभारी अरुण सोनी को जब घटना की जानकारी लगी तो वे पुलिस बल के साथ अमिलिया गांव पहुंचे। ग्रामीणों को समझाइश दी जिस के बाद ग्रामीणों ने बिजली लाइन मैन कर्मचारियों को छोड़ दिया। बतादें कि, बिजली न होने से किसने की धान पूरी तरह से चौपट हो गई है। खेत में पलावा लग गया है गेहूं चना की बुवाई किसान नहीं कर पा रहे हैं।