लूट के मामले में CCTV फुटेज से पुलिस ने आरोपी सहित 8 वाहन किए जब्त
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला शहर के खजराना थाना क्षेत्र का है, जहां अपने शोक और मौज मस्ती के लिए वाहन चोरी करने वाले बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों के पास से 8 वाहन बरामद किए है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।
ये मामला एमपी के इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है। जहां हाशिम अली नामक बदमाश को आपने साथी आसिफ खान के साथ पकड़ा गया। बदमाशों के पास से 8 चोरी की दो पहिया वाहन भी बरामद किए गए है। बताया जा रहा है कि, नशे वा मौज मस्ती के लिए वाहन चोरी की वारदात को बदमाशों द्वारा आजम दिया जा रहा था। तो वही एक आरोपी लूट के मामले में 6 माह से फरार चल रहा था और पुलिस की नाक के नीचे ही वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।
जानकारी के लिए बतादें कि, आरोपी हसीफ अली पर कुल 14 अपराध दर्ज है। जो की काफी गंभीर बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पकड़ाए गए दोनों ही आरोपियों से विभिन्न पहलुओं को लेकर पूछताछ में कर रही है।