बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर नव निर्वाचित विधायक वीरेंद्र लंबरदार से मिलने पहुंचे
एमपी की सागर जिले में बीजेपी को बहुमत से भी ज्यादा मत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह। इसी को लेकर बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर सुक्कू भैया बंडा से नव निर्वाचित विधायक वीरेंद्र लंबरदार के निवास पहुंचकर उन्हें भारी बहुमत से विजय प्राप्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और उनके साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी पहुंचे।
सबसे पहले सुक्कू भैया ने नवनिर्वाचक विधायक वीरेंद्र लंबरदार को माला पहनाई और मुंह मीठा कराया। इसके बाद वीरेंद्र लंबरदार ने सुक्कू भैया को माला पहनकर उनका भी मुंह मीठा कराया साथी वहां पहुंचे कार्यकर्ता भी एक दूसरे को फूल माला पहना हुए नजर आए नव निर्वाचित विधायक वीरेंद्र लंबरदार ने जनता का इतनी बहुमत से जीत हासिल होने पर बहुत-बहुत आभार माना।