मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पूर्व सीएम को बासा फल बताकर बोले उनके लिए दरवाजे बंद हैं!


 

मप्र सरकार के नगरीय विकास मंत्री और भाजपा से जबलपुर संभाग कलस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पूर्व कमलनाथ के गढ़ को भेदने की तैयारियों में जुट गए हैं। छिन्दवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ गुप्त बैठक की है। बैठक के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है जो चर्चा में है। पत्रकारो से चर्चा में उन्होंने छिंदवाड़ा सीट जीतने का दावा किया। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों

 

पर कहा कि उनके लिए हमारी पार्टी के दरवाजे बंद हैं और हम क्यो लेंगे, आदमी बाजार में जायेगा तो ताजा फल तोड़ेगा की बासा फल लेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जल्द अपना प्रत्याशी घोषित करेगी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भाजपा लाखों वोटों से जीतेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि छिंदवाड़ा भाजपा के संगठन में लोकसभा तक कोई फेरबदल नहीं करेगी। वर्तमान टीम ही लोकसभा चुनाव तक काम करेगी और जीतेगी। हमारे यहां व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ता, कमल का फूल और विचारधारा लड़ती है।


By - sagarttvnews

07-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.