विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण की खास 5 बातें,कांग्रेस विधायक हंगामा
राज्यपाल ने 48 पेज के अभिभाषण में 59 पाइंट में सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां बताईं। उन्होंने भाषण के कुछ अंश पड़े। इसके बाद सदन से चले गए।
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया है। चित्रकूट और ओरछा में राम वन गमन पथ के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर काम शुरू कर दिया है। तीर्थ स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में 50 लाख से अधिक लोगों को लाभांवित किया गया है। जहां-जहां मध्य प्रदेश में श्रीराम और श्रीकृष्ण के कदम पड़े हैं, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। 724 किलोमीटर लंबी 10000 करोड़ रुपए से अधिक की सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। केन-बेतवा, पार्वती- कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना प्रदेश विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए अंकसूची एवं उपाधियों को डिजीलॉकर में अपलोड करने की व्यवस्था लागू की जा रही है। युवाओं के कौशल विकास एवं रोजगार पर फोकस करते हुए महाविद्यालयों में बाजार की जरूरतों के आधार पर सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किए गए हैं। प्रदेश में 4 ग्लोबल पार्क विकसित किए जा रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से फ्यूचर जॉब स्किल कोर्सेज में 7 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिलाए जाने की योजना है।
राज्यपाल अपना अभिभाषण पूरा पढ़े बगैर सदन से निकल गए। कांग्रेस के विरोध के बाद जब राज्यपाल चले गए तो विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन में कहा कि जो अभी भाषण नहीं पढ़ा गया है, उसे पढ़ा हुआ माना जाए।मप्र के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अंतिरम बजट पेश करेंगे। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के चलते सरकार अंतरिम बजट ला रही है। जुलाई में मानसून सत्र के दौरान पूर्ण बजट पेश किया जाएगा