लोकसभा चुनाव से पहले नरोत्तम मिश्रा ने दमोह में खेला कर दिया | sagar tv news |
लोकसभा चुनाव से पहले नरोत्तम मिश्रा ने दमोह में खेला कर दिया | sagar tv news |
दमोह में नरोत्तम मिश्रा का खेला कई कांग्रेसी भाजपा में शामिल
पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा लोकसभा चुनाव को लेकर बुंदेलखंड के क्लस्टर प्रभारी है, तीन दिन पहले उन्होंने दमोह लोकसभा की बैठक ली थी और आज कांग्रेस का झटका दिया है दमोह से कांग्रेस की जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मंजू कटारे अन्य नेताओ के साथ बीजेपी में शामिल हो गई है, भोपाल भाजपा कार्यलाय में पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, इनके साथ जनपद अध्यक्ष पूर्व एडीजे समेत दो दर्जन से अधिक नेताओं, अधिवक्ता भी शामिल हुए है, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सेवा और विकास के जो कार्य हो रहे हैं, वह सिर्फ उनके ही नेतृत्व में संभव हैं, इसलिए सेवा और विकास के उन कार्यों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं। भाजपा सिर्फ राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि एक परिवार है और इस परिवार में सभी का स्वागत है।