सागर पुलिस ने सिंघम स्टाइल में 700 किलोमीटर दूर जाकर ठगो को पकड़ा || SAGAR TV NEWS ||


 

सागर पुलिस ने सिंघम स्टाइल में 700 किलोमीटर दूर, दूसरे प्रदेश में जाकर ठगी के आरोपियों को दबोचा है साथ ही उसी अंदाज में ठगो को पकड़कर सागर भी लाए, इन आरोपियों के द्वारा फर्जी शिक्षण संस्थान के द्वारा भर्ती के नाम पर पैसे ऐंठते थे, अकेले सागर जिले में ही सैकड़ों लोगों को झांसे में लेकर लाखों रुपए की ठगी की गई है, बहेरिया पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाकर फिल्मी स्टाइल में इन आरोपियों को लगातार ट्रेस कर पीछा किया गया, फिर जैसे ही पुलिस की पहुंच में आए तो घेराबंदी कर पकड़ा है, बता दें कि बहेरिया थाना क्षेत्र के दद्दा धाम कॉलोनी में एक ऑफिस खोल कर भर्ती के नाम पर ₹950 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस और फिर 4000 रुपेय सुरक्षा शुल्क के रूप में जमा कराए जा रहे थे, इस मामले की जांच करने वाले सीएसपी शेखर दुबे और थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी की टीम ने शिकायत के बाद सबसे पहले संस्था के संचालक राहुल राजपूत और अंकुर विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि ये दोनों नाम फर्जी है इनके असली नाम शैलेश शर्मा और आकाश पासवान है, दोनों गोरखपुर यूपी के निवासी थे पुलिस ने जब इनसे और पूछतांछ की तो पता चला कि इनका नाम फर्जी है, आधार कार्ड फर्जी है, संस्थान फर्जी है, रजिस्ट्रेशन फर्जी है, मोबाइल नंबर फर्जी है, और लोगो से जिस भर्ती के नाम पर पैसे ऐंठ रहे है वह भी फर्जी है, इनका हेड ऑफिस इटावा यूपी में है, सागर जैसे ऑफिस कई जिलों में जिनमे ललितपुर ,झांसी, उरई, छतरपुर विदिशा दमोह और ग्वालियर में भी चल रहा है। इसे सुनियोजित तरीके से इस संस्थान को चलाने वाले आरोपी इतने शातिर थे कि एक बार अगर भाग जाते तो इन्हे पकड़ना मुश्किल हो जाता, लेकिन पुलिस ने इन्हे भागने का कोई मौका नहीं दिया, दो आरोपियों को दबोचने के बाद अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने काफी मशक्कत करते हुए सैकड़ो किलोमीटर तक सफर करने इनको पकड़ा है, पुलिस को अभी इनसे और भी चीजों के खुलासे होने की उम्मीद है इन आरोपियों को कोर्ट से 5 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है ।


By - Sagar tv news

23-Jan-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.