इंदौर की बारात में रोबोट ने मचाई धूम,देखें डांस का वीडियो
इंदौर में एक शादी के दौरान रोबोट ने जमकर डांस किया। रोबोट के इस डांस को देखकर मैरिज के दौरान मौजूद लोग चौंक गए। अब इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ दिन पहले इसी तरह का एक मामला अमेरिका से भी सामने आया था जब चैट जीपीटी के साथ एक शादी की गई थी।
15 से 20 दिन में किया था तैयार
इंफोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर वैभव नागौरी ने नए प्रयास के रूप में रोबोट को शादी में शामिल करने का निर्णय लिया। उन्होंने अपनी टीम से इस कार्य पर बात करते हुए सिर्फ 15 से 20 दिनों में एक डांसिंग रोबोट तैयार करवाया है।
यह रोबोट ने हल्दी के फंक्शन में डांस किया। इसमें एक स्क्रीन भी लगी थी। जिसमें प्री वेडिंग फोटोशूट प्ले हो रहे थे। आज 21st सेंचुरी में भारत जब रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ कदम बढ़ा रहा है। इससे समाज में नई परंपरा भी बनती जा रही है। अब यह सोचना होगा कि रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किस-किस तरह से हो सकता है।