नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब पुलिस पर कसा तंज, डीएसपी दिलशेर चंदेल ने दिया जवाब || STVN INDIA ||

 

अब तक पंजाब में राजनीतिक लड़ाई सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच ही चल रही थी. लेकिन अब नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में राजनीतिक मंच से कुछ ऐसा कह दिया कि ये लड़ाई अब राजनीति और पुलिस के बीच शुरू हो गई है. सिद्धू ने राजनीतिक मंच से अपने कांग्रेस के कैंडिडेट का हौसला बढ़ाने के लिए कुछ ऐसा कह दिया कि उनकी बात चंडिगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल को इतनी चुभ गई कि उन्होंने सिद्धू के खिलाफ बयान जारी कर इसकी निंदा की. जिसके बाद से ही सिद्धू की काफी आलोचना भी हो रही है.क्या है पूरा मामला आइये बताते है आपको

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धूअक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरे रहते है। इसी क्रम में नवजोत सिंह ने सुल्तानपुर लोधी से विधायक नवते क चीमा के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कोंग्रेसियो का हौसला आफजाई करते हुए पंजाब पुलिस का अपमान कर डाला। सिद्दू ने सुलतान पुर लोधी की जनसभा में की अगर ये विधायक थानेदार पर चिल्ला दे तो उसकी पेण्ट गीली हो जाती हैं शॉट अब जो पुलिस विधयकों की सिक्योरिटी के लिए हर वक्त लगी रहती हैं उसके लिए सिद्दू का ये ब्यान किसी अप्सब्द से कम नहीं था वहीं अब पुलिस का अपमान करने पर चंडीगढ़ के डीएसपी दिल शेर सिंह चंदेल ने कांग्रेस नेता सिद्धू की जमकर क्लास लगाई है। DSP दिलशेर सिंह चंदेल ने पहले सिद्धू को पहले उनकी शायरी के अंदाज में जवाब दिया। चंदेल ने कहा  सियासत के रंगों में न डूबो इतना, कि वीरो की शहादत याद न आए, जरा सा याद कर लो वादे जुबां के, अगर आपको अपनी जुबां का कहा याद आए इसके बाद चंदेल ने कहा कि 2-3 दिन से एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें सिद्धू अपने साथी से पुलिस के बारे में आपत्तिजनक बात कह रहे हैं।


By - Sarag tv news
27-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.